किरण राही/पधर (मंडी) ।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्रंग स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर आम सभा आयोजित की गई। इसमें लोकेश कुमार को प्रधान पद की कमान सौंपी गई। आम सभा की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य एवम कार्यवाहक शिक्षा उपनिदेशक सुशील कुमार शर्मा ने की।
इसके साथ पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। होशियार सिंह सलाहकार, नीलम, अमृत लाल, रैना, सुनीता, किरण, सरिता, हेमलता, बनिता, राजेंद्र कुमार, मंजूलता, प्रोमिला, रेखा, हेम सिंह, देवी सिंह कार्यकारिणी सदस्य चुनें गए।
इस मौके पर अभिभावक और स्कूल के शिक्षक गण मौजूद रहे। बकौल एसएमसी प्रधान लोकेश कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों और कार्यकारिणी को विश्वास में लेकर स्कूल की बेहतरी और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रख कर काम करेंगे ।