फोर लेन के काम में देरी से धर्मशाला टूरिज्म को नुक्सान: विकास धीमान




मिलाप कौशल/ खुंडियां




हिमाचल प्रदेश देश भर में टूरिज्म के लिए जाना जाता है । टूरिज्म हिमाचल प्रदेश के स्टेट जीडीपी में भी बहुत बड़ा योगदान देता है।  लेकिन कोविड -19  के बाद से ही टूरिज्म के हालात अच्छे नहीं है। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का बहुत ही लोक प्रिय पर्यटन स्थल है लेकिन कुछ बर्षों से यहाँ टूरिज्म के काम में बहुत कमी आई है ।

विकास धीमान प्रदेश अध्यक्ष टूरिज्म विंग हिमाचल आम आदमी पार्टी में बताया कि कोविड-19 के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को सबसे बड़ी हानि हुई थी लेकिन केंद्र और हिमाचल में दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बाबजूद भी बीजेपी ने टूरिज्म की कोई मदद नहीं की।  मौजूदा स्तिथि में धर्मशाला को आने वाली सड़कें चाहे वो उन से काँगड़ा हो, शिमला से काँगड़ा हो, पठानकोट से काँगड़ा हो , सभी सड़कों का काम चल रहा है जिसकी वजह से टूरिस्ट का आना जाना बहुत मुश्किल है। 

फोर लेन के काम में हो रही देरी धर्मशाला के पर्यटन के व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है । विकास धीमान ने कहा कि वो हमारे लोक सभा संसद और प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री से गुजारिश करते हैं कि इस विषय को गम्भीरता से लें और फोर लेन के काम को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि हम अपनी टूरिज्म इंडस्ट्री को और ज्यादा नुक्सान होने से बचा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *