मानसून को लेकर सभी विभाग रहें सतर्क – एसडीएम पधर




किरण राही /पधर/ मंडी।



14 जून को कोटरोपी में बचाव व राहत कार्यों को लेकर मॉक अभ्यास किया जाएगा।आज मंगलवार  को एसडीएम कार्यालय पद्घर में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर एसडीएम सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में मानसून सीजन में आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए ताकि आपदा के समय राहत व पुनर्वास के कार्य को त्वरित पूर्ण किया जा सके ।


एसडीएम पद्धर ने कहा कि आने वाले मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए उपमंडल पद्धर के सभी विभाग सतर्क रहें तथा समय रहते सभी प्रबंध पूरे कर लें साथ ही खंड विकास विभाग , स्वास्थ विभाग ,जलशक्ति,बिजली बोर्ड, वन विभाग, अग्निशमन विभाग,  पुलिस विभाग, सहित सभी  विभाग किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें उन्होंने कहा कि  आपदा से संबंधित कोई भी  सूचना होगी उसे एसडीएम पद्धर कार्यालय को देनी होगी उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून मौसम के दौरान सडक़ों की आवाजाही को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 -मंडी-पठानकोट , कोटरूपी ,उरला,घटासनी से अपनी सीमा तक व पद्धर-भराड़ू-नोहली रोड़, घटासनी-बरोट,घोघरधार-पद्धर रोड़,द्रंग-कमाद रोड के किनारे होने वाली लैंड स्लाइड को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिये।

एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पेयजल स्त्रोतों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित बनाएं तथा नियमित तौर पर इन्हे चैक करते रहें। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अपनी टीम तैयार रखने के आदेश दिये और कहा एक एम्बुलेंस को भी चौबीस घंटे तैयार रखने के आदेश जारी किये है इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी मानसून मौसम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए विद्युत लाईनों के आसपास पेड़ों की आवश्यक कांट-छांट समय पर करने को भी कहा। साथ ही सभी विद्युत लाइनों की समय रहते आवश्यक मरम्मत इत्यादि करने के भी निर्देश दिये।


उन्होंने जानकारी देते वह कहा की मानसून से पहले बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए 12 जून को टेबल टॉप अभ्यास किया जाएगा जबकि 14 जून को उपमंडल पधर के कोटरोपी में राहत कार्यों को लेकर मॉक अभ्यास भी किया जाएगा ताकि आपातकालीन स्थितियों में प्रत्येक विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्य को निपुणता के साथ पूर्ण कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *