देहरा के सुभाष चौहान जी ने पहली बार ठाकुर जगदेव का बूथ उनके चुनाव के समय वर्ष 1974 में लगाया था। तभी से वे लगातार हर चुनाव में भाजपा जो पहले जनसंघ हुआ करता था, बूथ नंबर 68 पर लगा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता अमित राणा एडवोकेट देहरा ने बताया कि सुभाष चौहान जो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं ।
इस उम्र में भी पार्टी के प्रति उनका समर्पण सभी को ऊर्जा देता है । उनकी स्वर्गवासी धर्मपत्नी नीलम जी नगर परिषद देहरा में अध्यक्ष रह चुकी हैं। उनके सुपुत्र अभय चौहान व अमित चौहान भी भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता हैं। सुभाष चौहान जी ने कहा कि इस बार अनुराग ठाकुर लगातार पाँचवी बार जीत का परचम लहरा कर रिकॉर्ड तोड़ लीड लेकर भारतीय संसद में पहुँचेंगे। देहरा विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक लीड मिलेगी।