पपरोला में नाके के दौरान 1 किलो 8 ग्राम चरस बरामद,एक गिरफ्तार



बैजनाथ

उप मंडल बैजनाथ के अंतर्गत पपरोला बाजार में थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एक सफल अभियान में प्रतिबंधित पदार्थ चरस ओल्टो कार में गाड़ी नंबर एचपी 82 7969 पपरोला बाजार में पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था।

पुलिस को देखकर गाड़ी चालक घबरा गया जब सबके आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में ड्राइवर सीट के नीचे टेप में लिपटे हुए दो पैकेट बरामद हुए जिसकी जांच करने पर पाया गया कि उसमें 1 किलो 8 ग्राम चरस पाई गई ।आरोपी रूप लाल पुत्र अटकू राम, निवासी गांव बुलंग , पोस्ट ऑफिस सुधार, तहसील पधर जिला मंडी के रूप में पहचान हुई है वहीं व्यक्ति की उम्र 46 वर्ष बताई जा रही है।थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गहन छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *