मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत सुरानी के अंतर्गत दी सुरानी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित सुरानी का प्रबंधक कमेटी का मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।इस सभा के पांच वार्डों के चुनाव होने थे जो मंगलवार को हुए जिसमें पहला वार्ड टिप जसेढ है में चार लोगों ने चुनाव लडा। नरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज करते हुए 65 वोट प्राप्त किए जबकि दूसरे नंबर पर लाल चंद रहा जिसने 55 वोट प्राप्त किए। सोहन मल ने 31 व रणजीत सिंह 4 वोट प्राप्त किए।
सुरानी,थलाकन वार्ड से दो लोगों ने भाग लिया जिसमें एक महिला ने भी चुनाव लडा।इस वार्ड से दो प्रत्याशी थे जिसमें प्रताप सिंह को 189 वोट मिले तथा रूवी चौहान को 55 वोट मिले। वहीं तीसरे वार्ड गंधवाड,छौंट से 3 लोगों ने चुनाव लडा जिसमें पहला स्थान दर्शन सिंह ने 80 वोट लेकर प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर धर्म चंद ने 71 वोट प्राप्त किए।
चौथे वार्ड से 2 लोगों ने चुनाव लडा। जिसमें जगत सिंह ने 72 वोट लेकर पहला स्थान प्राप्त किया व केहर सिंह ने 63 वोट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवें वार्ड से केवल एक ही प्रत्याशी सामने आया जिसे सर्वसम्मति से ही विजय घोषित कर दिया।खबर लिखे जाने तक इस नई कमेटी से किसी को भी सभा का अध्यक्ष नहीं बनाया गया था।
