मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने औचक निरीक्षण किया।इस औचक निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने,समय पर अपनी ड्यूटी देने व लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के आदेश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम पूछा तथा लोगों से अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली कि किस तरह से डाक्टर व अन्य कर्मचारी व्यवहार करते हैं।इस मौके पर सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सतेन्द्र वर्मा, डाक्टर पवन,खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।