मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ सतेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया।इस संविधान दिवस पर अस्पताल स्टाफ व मरीजों ने सँविधान की गरिमा बनाए रखने ,राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चिय करने और भाईचारा बढ़ाने की शपथ ली।
डॉ वर्मा ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 में डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान की स्थापना हुई थी और इस बार सविधान दिवस के 75 साल के मौके पर “हमारा संविधान , हमारा सम्मान” अभियान के अंतर्गत नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और लोकतांत्रिक सिंद्धान्तों का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित करना है । इस अवसर पर डॉ पवन , डॉ अमृतांश , स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल, अस्पताल के कर्मचारी व मरीज उपस्थित रहे।
