थिल्लवाल क्रिकेट क्लब द्वारा थिल में करवाया जाएगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन



मिलाप कौशल/खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत थिल में थिल्लवाल क्रिकेट क्लब द्वारा 26 नवंबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन थिल में ही स्थित खेल मैदान में किया जा रहा है। थिल्लवाल क्रिकेट क्लब के सदस्य निखिल अगन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 800 रूपए प्रति टीम रखा गया है।

साथ ही कहा कि विजेता टीम को 7100 रूपए पुरस्कार नगद व ट्राफी, उपविजेता टीम को 3100 रूपए नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। क्लब द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जो-जो टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं वो सर्वोदय कल्याण समिति थिल के अध्यक्ष निखिल अगन से 7018448028 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *