शुभम ठाकुर /बिलासपुर।
बिलासपुर में प्रशासन ने अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने का अभियान आरंभ किया है l
बिलासपुर शहर में नगर परिषद ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया है l कुछ व्यापारियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया l इस संदर्भ में नगर परिषद अधिकारी हितेश कुमार ने शहर वासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फुटपाथ व सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करें साथ में उन्होंने अवैध कब्जा धारकों को भी चेतावनी दी कि प्रशासन की कार्यवाही से पूर्व अवैध कब्जे हटा लें अन्यथा नियम के अनुसार कठोर कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी l
नगर परिषद अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद जिला प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार एक विशेष अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत चौथी बार शहर का निरीक्षण किया गया है l हर 15 दिन के बाद शहर का निरीक्षण किया जा रहा है कि अतिक्रमण अवैध कब्जा धारकों को दी गई चेतावनी पर उन्होंने अमल किया या नहीं अगर उन्होंने अमल नहीं किया गया हो तो नियम के अनुसार सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है l उन्होंने बताया कि प्रशासन अवैध कब्जा धरकों को और अतिक्रमणकारियों को पहले निरीक्षण कर उन्हें चेतावनी देता है अगर उन्होंने नियमों पर पालन नहीं किया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है l