परौर-धीरा सड़क पर 24 वर्षीय युवक सड़क हादसे का शिकार , हुई मृत्यु




ब्यूरो।पालमपुर।

परौर-धीरा संपर्क सड़क पर मंगलवार को हुए एक हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलशन कुमार (24) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव सिम्बलपट्ट के रूप में की गई है।

उक्त हादसा ग्राम पंचायत गग्गल के समीप पेश आया। पुलिस के अनुसार गुलशन कुमार स्कूटी (एचपी 40डी-7541) पर पालमपुर जा रहा था कि गग्गल में एक बस को ओवरटेक करते हुए उसकी स्कूटी स्किड होकर कूहल में गिर गई और वह सड़क पर गिर गया। हैल्मेट पहनने के बावजूद उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चौकी धीरा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ की। पुलिस चौकी धीरा के प्रभारी अतिरिक्त उपनिरीक्षक राजपाल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *