हेलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल का बेटा राकेश राणा शहीद,

40 दिन बाद अरब सागर में मिला श*व


कांगड़ा

पोरबंदर गुजरात में देश सेवा के दौरान शहीद हुए कांगड़ा के पायलट राकेश कुमार राणा का शव 40 दिन बाद बरामद हो गया है। 38 वर्षीय राकेश अरब सागर में देश सेवा के दौरान लापता हो गए थे।राकेश राणा, कांगड़ा के चढियार क्षेत्र के बरवाल खड्ड गांव के निवासी थे। उनका हेलीकॉप्टर ALH MK-3, 2 सितंबर को गुजरात में भारी बारिश के बीच राहत कार्यों के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हादसे के समय हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने तत्परता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके तहत क्रू मेंबर के एक सदस्य को बचा लिया गया था, जबकि दो अन्य, कमांडर विपिन बाबू और सीनियर सेलर करण सिंह के श*व दुर्घटना के बाद बरामद कर लिए गए थे।राकेश राणा की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। 40 दिनों की अथक खोज के बाद, उनका श*व पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दूर अरब सागर में मिला। राकेश राणा के इस आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गुजरात में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *