मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय खुडियां में प्रधानाचार्य डॉ अमरजीत लाल के मार्गदर्शन में डॉ चेतना नेगी द्वारा एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया I व्याख्यान में कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न ,उसका रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के बारे में बताया गया ।
इस व्याख्यान का उद्देश्य कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना और उनका समाधान करना तथा छात्राओं को ऐसे उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए जागरूकता प्रदान करना था I इसके साथ ही महाविद्यालय में एनर्जी क्लब द्वारा भी एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया क्लब के कन्वीनर डॉ राजेश कुमार ने बच्चों को ऊर्जा संरक्षण और उसके साधनों से अवगत करवाया I व्याख्यान में लगभग 150 छात्र व छात्राओं तथा समस्त स्टाफ ने भाग लिया ।
