मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में द टिहरी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित टिहरी की प्रबंधक कमेटी का चुनाव 8 नवंबर को सभा के कार्यालय टिहरी में होगा। जिसके लिए सभा ने चुनाव व नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
द टिहरी कृषि सेवा सहकारी समिति टिहरी के सचिव राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अक्टूबर की 24 तारीख तय की है तथा नाम वापस लेने के लिए अक्टूबर की 28 तारीख रखी गई है जबकि चुनाव 8 नवंबर को तय की गई है। साथ ही कहा कि यह पूरी प्रक्रिया सभा के कार्यलय टिहरी में ही होगी।
