हिमाचल एकता मंच द्वारा दुर्गम राज्य लद्दाख में शान ए लद्दाख लेह अवार्ड शो का आयोजन बी वी एन स्कूल जोगलमसर लद्दाख में किया गया । जिसमे निदेशक राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे । राम सिंह बौद्ध बतौर वशिष्ठ अतिथि , विजय कुमार निदेशक बी वी एन स्कूल जे एस एस कारगिल , निर्मला देवी शिशु वाटिका प्रमुख मैनेजर सिंधु भवन , मोहिदिन ऑनर होटल दा ग्रैंड ड्रैगन , टशी जिला अधिकारी खेल, नूनडुक दोरजे संस्कृति जिला अधिकारी, बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए मंच के संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि दीपक पत्रकार आकाशवाणी, सुनील पत्रकार अमर उजाला , मारूप स्टैंजिन पत्रकार न्यूज 18, खजुरिया पत्रकार अर्थ न्यूज छेरिंग चोंडोल शालक अध्यक्ष वूमेन एलाइंस , छामजिन दारोग पहली नर्स ऑफ लद्दाख , सोनम वांगियाल ओल्डेन पहले एवरेस्ट ऑफ लद्दाख , पदमा चोस्डों कराटे गोल्ड मेडल ऑफ लद्दाख सिल्वर मेडल रोहतक हरियाणा , नेलूफर फातिमा 10 क्लास टॉपर 85 प्रतिशत , रिनछेन डोलकर आठवी टॉपर 90 प्रतिशत , नोरगैस गायक , अनचूक दा हिमालयन एक्सप्लोरर, छेरिंग अंकचुक लोक गायक व डांसर , फूनचुक लोक गायन व बादक को शान ए लद्दाख लेह सम्मान दे कर सम्मानित किया गया ।
स्टैनजिन डॉल्कर ने अपनी मधुर आवाज से एंकर की भूमिका निभाई । हिमाचल एकता मंच की तरफ से संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज , लाहौल स्पीति व लद्दाख प्रभारी सुमन कारपा सूद , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरना देवी उपस्थित रहे ।