महाड़ गांव आज भी सड़क के लिए तरस रहा



चाहे कांग्रेस चाहे भाजपा नहीं मिली गांव को राहत: विकास धीमान



मिलाप कौशल/खुंडियां








उपमंडल ज्वालामुखी के तहत उपतहसील लगडू के तहत गांव महाड़ गांव के लोग आज भी सड़क के नाम पर ठगा सा महसूस कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व पर्यटन विंग अध्यक्ष विकास धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गांव देहातों को पक्की सड़कों से जोड़ना मानो की अभी भी चाँद तक की दूरी तय करने के बराबर हो। आज भी बहुत से गांव सड़कों से बहुत दूर हैं।

जहाँ कहीं सड़कों के नाम पर कुछ काम हुआ भी है वो सड़कें पैदल चलने वालों के लायक भी नहीं  हैं । ऐसा ही हाल गांव महाड की सड़क का है।  लगडू से महाड की सड़क बहुत से घरों और गांव को पक्की सड़क से जोड़ती है मगर इस सड़क ही हालत बहुत ख़राब है मुरम्मत न होने से सड़क बरसात में इतनी ख़राब हो चुकी है की सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है।

विकास धीमान प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश पर्यटन अध्यक्ष ने बताया कि यह सड़क बहुत सालों से इसी हालत में है सरकार भी बदल गयी मगर सड़क के हालत नहीं बदले । गांव के बच्चों को स्कूल आने  जाने में बहुत दिक्कत होती है। धीमान ने बताया कि गांव में बजुर्गों को अस्पताल तक ले जाना बहुत मुश्किल है आज भी उन्हें कंधे पर  उठाकर अस्पताल तक पहुँचाया जाता है। 

यह परस्तिथि किसी भी देश या प्रदेश के लिए चिंता जनक है।  विकास धीमान ने कहा की अगर आज हम कहते हैं कि हम दुनिया की पाँचमी सबसे बड़ी अर्थ्ब्यबस्था हैं तो उसका असर धरातल पर क्यों नहीं दिखता क्यों आज भी आम आदमी सड़क जैसी जरुरी सुविधा से दूर है। विकास धीमान ने बताया की इस समस्या को  उन्होंने लोक निर्माण विभाग जवालामुखी के समक्ष रखा है ।


लोक निर्माण विभाग ज्वालामुखी   ने  उन्हें भरोसा दिलाया की कुछ दिनों में विभाग जेसीबी मशीन भेज देंगे और सड़क को सुचारू रूप से चला दिया जाएगा ताकि लोगों को कोई समस्या न हो। विकास धीमान ने कहा की वो अपने विधायक से गुजारिश करते हैं की सड़क को किसी अच्छी योजना में डाल कर उसे पक्का किया जाये और चंगर के लोगों को राहत दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *