कुल्लू 24 दिसम्बर।
जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से आज ग्राम पंचायत पीणी में दिव्यांगता आकलन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 लोगों ने भाग लिया l
इसके अलावा शिविर में स्थानीय पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, आंगनवाड़ी वर्कर तथा दोनों पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया l
जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू की ओर से विशेष शिक्षक श्री धर्म सिंह के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को दिव्यांगता तथा दिव्यांगता की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर श्री राजू के द्वारा स्वयं रोजगार, ऋण, था सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
शिविर में 5 लोगों को सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। इसके अलावा 4 लोगों को महीने के आखिरी शनिवार में होने वाले मैडिकल बोर्ड में उपस्थित होने बारे विस्तृत जानकारी दी गई l