अंशुल शर्मा।सरकाघाट, 24 मई
लोकसभा के 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव के लिए सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान अधिकारियों व कर्मियों का दूसरा चुनावी पूर्वाभ्यास आज राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में संपन्न हुआ। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने इस अवसर पर बताया कि चुनावी पूर्वाभ्यास में 671 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया जिनमें 220 पीठासीन अधिकारी, 167 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 284 पोलिंग अधिकारी मौजूद रहे। पूर्वाभ्यास में 659 पुरूष मतदान कर्मी जबकि 20 महिला मतदान कर्मियों तथा 8 युवाओं ने भाग लिया।
इस मौके सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने चुनावी डयूटी से समबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनावी डयूटी पर तैनात मतदान कर्मियों द्वारा मौके पर मांगी तमाम जानकारी दी तथा उनके द्वारा उठाए गए तमाम प्रश्नों का ऊतर दिया।
उन्होंने महिला कर्मियों से अलग से बैठक करते हुए उन्हें उनके दायित्वों के बारे में समझाया तथा बताया कि 35- सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के 112 मतदान केन्द्रों में कुल 90967 मतदाता मतदान करेंगे।
मास्टर ट्रेनर डॉ गुलशन कुमार ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को चुनावी कामकाज की बारीकियों से अवगत करवाया।
उन्होंने पीठासीन अधिकारियों की अलग से बैठक लेते हुए पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुनाव आयोग के दिये दिशा निर्देशों को बढ़ी विस्तृत रूप से समझाया।
ईवीएम ट्रेनर कमलेश कुमार गौतम ने ईवीएम संचालन की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपीएटी सम्बन्धी प्रशिक्षण हेतु अलग से व्यवस्था की गई थी।
पूर्वाभ्यास में सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा ने जानकारी दी चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मी अपना वोट आज पोस्टल बैलेट पेपर द्वारा कर सकते है।