रक्कड़, 1 जनवरी (प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ के एन एस एस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने कॉलेज कैंपस की साफ सफाई की तथा बौद्धिक सत्र के दौरान रक्कड़ के थाना प्रभारी श्री किशोर चंद ने महाविद्यालय के स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा ,डिजिटल जागरूकता तथा नशा निवारण पर व्याख्यान देते हुए जागरूक किया तथा डॉ.जसपाल राणा ने भी साइबर क्राइम तथा वर्तमान समय में युवा वर्ग की राष्ट्र निर्माण में योगदान पर भूमिका में भरपूर जानकारी प्रदान की। इस बौद्धिक सत्र का सभी स्वयंसेवियों ने भरपूर आनंद उठाया।
