मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पूर्व सैनिक लीग खुंडियां इकाई के प्रथम चुनाव शनिवार आगामी 2 नवंबर को खुंडियां लीग के कार्यालय में होंगे। खुंडियां इकाई के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि यह चुनाव हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग के प्रेसिडेंट रिटायर्ड कर्नल वाई एस राणा की देख रेख़ में आयोजित होंगे।
इच्छुक उमीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन भरें। यूनिट के सभी मेंबर से अपील की गई है कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें। वहीं खुंडियां इकाई के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि इस चुनाव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।