कबड्डी में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम रही प्रथम



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बन्याल जी ने की।

प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके। साथ में उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने का भी आग्रह किया।

इन खेलों का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ संदीप शर्मा के निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम में कबड्डी और रस्साकसी खेलों का आयोजन किया गया जिसमें  शारीरिक शिक्षा विभाग  तथा महाविद्यालय के अन्य छात्रों ने बढ़ चढ़कर  भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम तथा बी. सी.ए. विभाग की टीम द्वितीय स्थान पर रही। रस्सा कसी प्रतियोगिता  महिला वर्ग में एन. सी.सी. टीम प्रथम तथा बी. सी.ए. विभाग की टीम द्वितीय स्थान पर रही । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ विभा ठाकुर ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्यों एवं छात्रों का धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ विभा ठाकुर, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सुरेश कुमार तथा अन्य समस्त प्राध्यापक वर्ग एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *