राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 800 मीटर दौड़  व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

रक्कड़ , 29 अगस्त ( प्रदीप ):राजकीय महाविद्यालय रक्कड़  में 29 अगस्त ,2024 को राष्ट्रीय खेल  दिवस के अवसर पर 800 मीटर दौड़  व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष  कार्यक्रम  की शुरूआत प्राचार्य  श्री पकंज सूद  ने विद्यार्थियो  को हरी झंडी  दिखाकर  की। 

इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में वंश ने प्रथम , अभिषेक ने दूसरा , रजत ने तीसरा स्थान तथा छात्रा वर्ग से शारदा प्रथम, प्रीती ठाकुर ने दूसरा, सिंपल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इस आयोजन में एनएसएस ईकाई, रोड़ सेफ्टी क्लब ने अपना योगदान दिया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस इंचार्ज डा. जसपाल राणा की देखरेख में दुआ। इस अवसर पर शिक्षक वर्ग से प्रो. विकास, डा.सुषमा, प्रो. मीना, प्रो. रविंद्र,प्रो.शैलजा, प्रो. श्वेता, गैर शिक्षक वर्ग से सुपरिटेंडेंट सत्यकाम शर्मा, लाइब्रेरियन सोनिया व कृष्णा उपस्थित  रहे।

Leave a Comment