पूर्व सैनिकों में युद्ध सम्मान योजना की अफवाह



पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष कर्नल एम एस राणा ने इस अफवाह से बचने की दी सलाह




मिलाप कौशल/ खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पूर्व सैनिक लीग खुंडियां ने पूर्व सैनिकों को एक जरूरी बात सांझा करते हुए कहा कि आजकल सोशल मीडिया में पूर्व सैनिकों  में 1965 और 1971 भारत पाक युद्ध का हिस्सा रहे हैं।उन पूर्व सैनिकों के लिए 15 लाख की युद्ध सम्मान योजना की अफवाह फैलाई जा रही है।

पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि  उनके पास दर्जनों पूर्व सैनिक और उनके परिवार प्रतिदिन फ़ोन या कार्यालय में इसकी जानकारी लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल नॉन पेंशनर्स पूर्व सैनिकों का डाटा इक्कठा किया जा रहा है जो 1965 व 1971 भारत पाक युद्ध का हिस्सा रहे हैं और जिन्हें समर सेवा मेडल, पूर्वी स्टार या पश्चिमी स्टार प्राप्त है।

  कर्नल राणा ने बताया कि उन्होंने रिकॉर्ड ऑफिसर्स तथा संबंधित सैन्य अधिकारियों से बात कर यह जानकारी ली है। इन्होंने पूर्व सैनिकों को सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे भ्रम से बचने तथा किसी से भी अपना पेंशन संबंधित डाटा सांझा न करने की सलाह दी है।

Leave a Comment