सर्वप्रथम हवन यज्ञ में आहुतियां डाली गईं तत्पश्चात माता के झंडा रस्म पूरी की गई जिसमें ध्वज की पूजा अर्चना की गई ।
हजारों की संख्या में स्थानीय व दूर दराज के क्षेत्रों से आए भक्तों ने भारी संख्या में झंडा रस्म में भाग लिया।

बाद में माता की विशाल चौकी का आयोजन किया गया जिसमें सुदर्शन सरगम म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा एक से एक भजन सुनाकर मंदिर में आए भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। साथ ही माता जी के विशाल भद्रएबकंभी आयोजन किया गया। जिसमें भक्ति ने प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं जयदीप राय अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली द्वाराव अयोध्या से श्रीराम भगवान की मूर्ति की शिला के अंश को लेकर मंदिर पहुंचे । उनके पहुंचते ही प्रांगण में सभी भक्तों ने उठकर उनके स्वागत के लिए आगे जा पहुचे तथा फूलों की बारिश तथा जय श्रीराम के साथ शिला के अंश को मंदिर में विराजमान किया।

कार्यक्रम में मंदिर पुजारी मुकेश पंडित, नवीन पंडित, विनोद शर्मा,राजीव शर्मा, नरेश ठाकुर, नरेश कुमार, सुदर्शन, अनुज शर्मा, देवराज,अश्वनी, सुनीता,अरविंद, मनीष,राजीव, डॉ सुनील ,सोनू, विपन, राज कुमार, पाली, सुरजीत, सेंटी ,विकी, अनन्या, अनाया, सोनिया शर्मा , श्यामा, रीना, इंदु, बबीता,पूनम, मंजू,अंजना,कमला देवी, रिशु, , साक्षी, आदि मौजूद रहे।
