मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय खुंडिया में 24 अगस्त 2024 को प्राचार्य डॉ. अमरजीत लाल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में एनर्जी क्लब के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के ऊपर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीए, बीएससी और बीकॉम तीनों संकायों के छात्रों ने भाग लिया।
प्रदर्शनी में कुल 7 टीमों ने अपने प्रोजेक्ट के साथ भाग लिया और उनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो संदीपा और प्रो शिवानी शर्मा ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष से ईशा और पूजा प्रथम, बीकॉम तृतीय वर्ष से पंकज और अक्षित दूसरे स्थान पर और बीएससी प्रथम वर्ष से प्रिंशु और वंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरजीत लाल ने कहा कि महाविद्यालय में समय-समय पर हर प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि पढ़ाई के साथ-साथ विधार्थियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।