पहाड़ी से गिरी महिला को दी 10 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद            


मिलाप कौशल/ खुंडियां





उपमंडल ज्वालामुखी के तहत समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन ने खुन्डिया उपमंडल के झलोट गांव की नीलमा देवी  को 10 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद उनके इलाज़ के लिए पहुंचाई है।नीलमा देवी पिछले कुछ दिन पहले पहाड़ी से गिर गयी थी जिस कारण उनकी एक टांग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी।

वहीं समाजसेवी संस्था के सदस्यों का कहना है कि उक्त महिला की टांग दो जगह से टूटी हुयी थी और इनकी टांग का ऑपरेशन जल्दी से जल्दी होना जरूरी था।समाजसेवी संस्था को जब इस जरूरतमंद परिवार के बारे में जानकारी मिली तो संस्था के सदस्यों दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार,बोब्बी कुमार, मोनू कुमार और रॉकी राना ने इनके घर पर जाकर इन्हें 10 हज़ार रूपए का चेक इनके ऑपरेशन के लिए भेंट किया है तथा समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां ने भविष्य में कभी भी किसी भी मुसीबत की घडी में सहायता का आश्वाशन दिया है।संस्था के सदस्य संजीव कुमार ने सभी से संस्था के साथ जुड़ने की अपील की है ताकि हर जरूरतमंद परिवार की मदद समय पर और जरूरत के अनुसार हो सके।

Leave a Comment