राजकीय महाविद्यालय मझीण में एनएसयूआई प्रभारी नीरज राणा के नेतृत्व में छात्रों ने दिया उप प्राचार्य को ज्ञापन





मिलाप कौशल/खुंडियां




ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय मझीण में एनएसयूआई प्रभारी नीरज राणा छात्रों के बीच पहुंचकर उनके साथ रूबरू होकर कॉलेज कैंपस  में आ रही समस्याओं को सुना। उन्होंने ज्वालामुखी विधायक  संजय रत्न जी का हार्दिक आभार प्रकट किया कि ज्वालामुखी विधानसभा में तीन कॉलेज उनकी ही देन है। प्रभारी नीरज राणा ने कहा की वह हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में ही प्राथमिकता देते आ रहे है।   

नीरज राणा ने महाविद्यालय मझीण के उप प्राचार्य बलजीत जमवाल को छात्रों के साथ ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने के लिए अपना ज्ञापन पत्र दिया ।एनएसयूआई प्रभारी नीरज राणा ने और इस जनरल हाउस में एनएसयूआई नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर टोनी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और राणा ने कहा कि हमें टोनी ठाकुर पर पूर्ण विश्वास है कि वे इस नेतृत्व में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे ।

छात्रों से राणा ने कहा कि आपको महाविद्यालय या छात्र जीवन में जो भी समस्या आती है उसका हम पूरा करने का प्रयास करेंगे नीरज राणा ने कहा कि ज्वालामुखी विधायक  संजय रत्न  ने कहा है कि इस बार का वार्षिक पारितोषिक नए कॉलेज कैंपस में ही आयोजित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ राहुल ,आदित्य प्रिंस , ईशा , नैंसी,मुस्कान, मौके पर समस्त बच्चे मौजूद रहे ।

Leave a Comment