विधायक दरबार पहुंचे सुजानपुर रेडीमेड होजरी के व्यापारी



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

सुजानपुर मैदान के भीतर हिमाचली शाल टोपी बिक्री के नाम पर लुधियाना पंजाब होजरी का रेडीमेड बेचा जा रहा है जिससे शहर के व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है यह दुकानदारी मैदान के भीतर जो लगाई गई है बंद हो इसके साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर सुजानपुर शहर के रेडीमेड होजरी एवं कपड़ा व्यापारी पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह से विश्राम गृह सुजानपुर में मिले और संबंधित विषय पर एक मांग पत्र उन्हें दिया गया शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि रेडीमेड शाल होजरी एवं कपड़ा इत्यादि की बिक्री इन स्टाल में हो रही है बीते कई महीनो से यह लगे है ।

यह दुकानदारी यहां पर बंद हो इसको लेकर एक मांग पत्र उपमंडल अधिकारी को भी दिया गया था लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है जिसके चलते तमाम व्यापारी अब विधायक के पास पहुंचे हैं और अपनी बात उन तक पहुंचाई है उन्होंने कहा कि विधायक ने आश्वासन दिया है कि इस विषय पर तत्काल कार्रवाई होगी 30 सितंबर तक यह स्टॉल यहां से हटा दिए जाएंगे इसके साथ-साथ शहर में जो भी अन्य आसुविधाएं हैं विशेष रूप से सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर में उन्हें भी बेहतर किया जा रहा है ।

आने वाले दिनों में सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी महीने की हर 15 तारीख को विशेषज्ञ डॉक्टर यहां पर लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण करेंगे तमाम बातों को लेकर जानकारी दी है व्यापारी वर्ग ने कहा कि 30 सितंबर तक स्टॉल हटा दिए जाएंगे ऐसा आश्वासन मिला है इसके लिए तमाम व्यापारी स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *