तहसील खुंडियां की गांव पंचायत टिहरी के राजिन्द्र राणा ने झटका गोल्ड मैडल
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत टिहरी के रहने वाले राजिन्द्र राणा ने हाई जंप में गोल्ड मैडल हासिल किया।इस राज्यस्तरीय मास्टर एथलेटिक्स का 45वां प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के लूहनू स्टेडियम में आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की और से लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा इसमें अकेले कांगड़ा के प्रतिभागियों ने कुल 34 मैडम जीते।
जिसमें 14 गोल्ड मैडल,12 सिल्वर,8 ब्राउज के साथ-साथ ओवर आल ट्राफी भी जिला कांगड़ा के नाम रही। राजिन्द्र राणा पेशे से स्कूल में अध्यापक हैं तथा अपंग भी हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपंगता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया तथा कई पुरस्कार अपने नाम लिखें हैं। राजिन्द्र राणा ने गोल्ड मैडल,विजय कुमार, विरेंद्र कुमार, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह राणा, कुलदीप धीमान, संजय कुमार,अशोक कुमार,देश राज, मालविका आदि ने सिल्वर व ब्राउज मैडल हासिल किए।
