सरकाघाट कन्या पाठशाला में  बेटियों के विकास व सुरक्षा हेतु कार्यक्रम आयोजित



सरकाघाट में राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन के द्वारा राजकीय गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया !इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बेटियां फाउंडेशन प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश आर के वर्मा ने की ।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की राज्य उप समन्वयक समाजसेवी सेवानिवृत्त (हिंदी अध्यापिका) राष्ट्रीय अवॉर्डी  प्रेम कुमारी ठाकुर व विशेष अतिथि समाजसेवी बसंतपुर चोलथरा से बीडीसी विजय कुमार जिला मंडी के उप महासचिव के द्वारा बेटियों को सम्मानित किया गया ।


इस कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन का बेटियों के विकास व सुरक्षा के लिए है !
कार्यक्रम के दौरान गरीब परिवारों की महिलाओं को कमोड शावर, नल की टूटियां व सैनिटरी नैपकिंस दिए, साथ में राजकीय गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिंस वितरित करते हुए पढ़ाई में और खेलकूद प्रतियोगिताओं में अब्बल रही बेटियों को गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।


इस कार्यक्रम में राज्य उप-समन्वयक प्रेम कुमारी ठाकुर , विजय कुमार  व आर के वर्मा ने बेटियों की सुरक्षा सेफ्टी और उत्थान व प्रोत्साहन के लिए प्रेरित किया और बेटियां फाउंडेशन की गतिविधियों और कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी ! साथ में बताया गया की बेटियां फाउंडेशन अनाथ व गरीब असहाय बेटियों को गोद लेकर उनका लालन-पालन भी करती है ! बेटियां फाउंडेशन गरीब बेटियों की शादियों में और पढ़ाई का खर्चा भी वहन करती है ।


इस कार्यक्रम को करवाने के लिए बेटियां फाउंडेशन की समस्त टीम ने राजकीय गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के प्रधानाचार्य जी व समस्त अध्यापक -अध्यापिका वर्ग के साथ समस्त कर्मचारियों का कीमती समय देने के लिए तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया !
और राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन में जुड़ने व सहयोग करने के लिए भी कहा । बेटियां फाउंडेशन की समस्त कार्यकारिणी की ओर से समस्त बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *