मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां ने एक जरूरतमंद परिवार को कम्पोड कुर्सी भेंट की।घर का मुखिया की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि वो इतना खर्च कर सके। परिवार के मुखिया की वृद्ध पत्नी बीमारी के कारण कई दिनों से बिस्तर पर ही है। बीमारी से जूझ रही वृद्ध महिला चलने फिरने में असमर्थ है।
जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां को इस परिवार के बारे में जैसे ही सूचना मिली तो संस्था ने इस वृद्ध महिला को कम्पोड कुर्सी भेंट की। वहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि यह सहायता संस्था के सभी दानवीरों के सहयोग से ही हो सकी है तथा आगे भी हर जरूरतमंद की सहायता इस संस्था के माध्यम से की जाएगी।बता दें कि जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां कई ऐसे लोगों को आर्थिक व अन्य कई तरह से सहायता प्रदान कर चुकी है।
