किरण राही/पधर(मंडी)।
उपमंडल की चौहारघाटी के थलटूखोड़-मढ़ सड़क मार्ग में एक कार गहरी खाई में लुढक गई। घटना में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जख्मी चालक को अस्पताल पहुंचाया। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह हादसा बुधवार रात करीब सात बजे के आस पास बताया जा रहा है। जख्मी व्यक्ति की पहचान नरेश कुमार (48) पुत्र भीखम राम निवासी थलटूखोड़ के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जख्मी नरेश कुमार मढ़ गांव में किसी जातर उत्सव में शामिल होने गया था। वापसी में लौटते बार साथ लगते ही हादसा हो गया।
थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
