डोली में बस स्टैंड ना मंजूर, सुजानपुर बाजार बुधवार को दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा बंद


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

सुजानपुर बस स्टैंड को डोली में बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है निर्माण स्थल को जेसीबी चला कर समतल करने का कार्य भी चला हुआ है इसके साथ-साथ शीलान्यास पट्टिका को भी बनाने का कार्य शुरू करवाया गया है भीतर खाते से सुजानपुर बस स्टैंड को डोली में ले जाने की योजना है ।

इस बात की भनक अब शहर के व्यापारी वर्ग को लगी है जिसके बाद तमाम व्यापारी सरकार और प्रशासन के इस फैसले का विरोध करने के लिए आगे आए हैं मंगलवार 11 मार्च को इस विषय पर पुराने बस स्टैंड स्थल पर एक आमसभा रखी गई  जिसमें शहर के व्यापारी इकट्ठे हुए ओर एक विरोध रैली सुजानपुर बाजार एवं शहर में निकाली गई जिसके वाद सुजानपुर प्रशासन को एक पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें कहा गया कि अगर इस फैसले को सरकार और प्रशासन बदलते नहीं है तो सुजानपुर बाजार बुधवार 12 मार्च को दोपहर 12:00 बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा ।

और अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो यह विरोध और ज्यादा भयंकर होगा दुकानदारों ने कहा कि और विरोध की जरूरत पड़ी तो इस फैसले के बदलने को लेकर विरोध भी करेंगे बताते चलें कि शहर के व्यापारी बस स्टैंड निर्माण को लेकर आपत्ति दर्ज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जिस स्थान पर इसे बनाने की योजना है वह शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर है ।

और एक सुनसान स्थान पर यह स्थान चिन्हित किया गया है ऐसे में देर रात को जब लोग बस स्टैंड पर उतरेंगे तो शहर के वार्ड नंबर 9,2,1,6, 7  और 8 के लोग कैसे अपने घरों पर पहुंचेंगे इसको लेकर भी बड़ा सवाल बना हुआ है मजबूरन लोगों को थ्री व्हीलर करने होंगे और पैसे खर्च करके अपने घरों को पहुंचना होगा ऐसे में अगर बस स्टैंड का निर्माण प्राइमरी स्कूल के पास होता है तो यह तमाम शहर के लोगों के लिए सुविधाजनक स्थल होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर बस स्टैंड बने इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री ने हामी भरी थी ऐसे में अब किसके कहने पर बस स्टैंड को डोली में ले जाने की योजना है इसको लेकर अभी चर्चाएं शुरू हो गई हैं ।


सुजानपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि चिन्हित स्थल जो पहले तय किया गया था वहां पर ही बस स्टैंड बने इसको लेकर एक मांग पत्र प्रशासन को दिया गया हैं इसके साथ कहा गया है कि फैसला नहीं बदल गया तो बुधवार 12 मार्च को सुजानपुर बाजार दोपहर 12:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *