मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव लाहड में हंस फाउंडेशन ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।हंस फाउंडेशन की मोबाइल स्वास्थ्य इकाई 5 ज्वालामुखी की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की ।हंस फाउंडेशन द्वारा लाहड़ 1 और लाहड 2 गांवों में लगाए गए शिविर में 35 से 40 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मुफ्त दवाइयां भी दी गई और लोगों के टेस्ट भी किए गए ।
स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ लोगों को हाइपरटेंशन ( ब्लड प्रेशर) की बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया। हंस फाउंडेशन पिछले लगभग एक साल से लाहड़ समेत 24 गांव में सेवाएं दे रही है। जिसके तहत लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है और मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। लोगों ने हंस फाउंडेशन के कार्यों को सराहा और आभार व्यक्त किया की हंस फाउंडेशन की वजह से उन्हें दूर दराज के इलाकों में नहीं जाना पड़ रहा और हंस फाउंडेशन घर घर पहुंच कर लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही है।