37 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौ**त
मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव नाहली में एक 37 वर्षीय महिला की मौ**त का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते दिवस एक महिला अपनी सास व पति के साथ खेतों में काम करने के लिए गई थी।
वहां पर उक्त महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई तथा उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया वहां पर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी लगडू के चौकी प्रभारी अरूण कौशल ने मामले की छानबीन की।
चौकी प्रभारी लगडू अरूण कौशल ने बताया कि उक्त महिला की पहचान किरणा देवी पत्नी रमेश चंद गांव नाहली डाकघर बग्गी तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए खुंडियां थाना प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त महिला गांव नाहली डाकघर बग्गी की रहने वाली है तथा उसकी उम्र लगभग 37 वर्ष है।
थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि श*व को कब्जे में लेकर डेड हाउस देहरा में रखा गया है श*व का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 194 वीएन एसएस के तहत आगामी जांच जारी रखी है।