सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों को दिया जाएगा अधिमान- रोहित राठौर


वॉयस ऑफ शिवरात्रि के फाइनल राऊंड के लिए टॉप टेन गायकों में होगा मुकाबला


मंडी, 24 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की सांस्कृतिक कार्यक्रम उप-समिति की बैठक आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष रोहित राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें वॉयस ऑफ शिवरात्रि सहित महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्थानीय लोक कलाकारों पर चर्चा की गई।


रोहित राठौर ने बताया कि मंडी में आगामी 27 फरवरी से 5 मार्च, 2025 तक आयोजित हो रहे इस महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों को अधिक से अधिक अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऑडिशन के लिए मंडी जिला सहित अन्य जिलों एवं बाहरी राज्यों से गायन विधा में 262 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 257 कलाकारों ने ऑडिशन दिए। इसी प्रकार नृत्य विधा में 93 आवेदन प्राप्त हुए और 62 कलाकार ऑडिशन के लिए पहुंचे।


उन्होंने बताया कि गायन विधा में हुए ऑडिशन में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले गायकों का चयन वॉयस ऑफ शिवरात्रि के अंतिम चरण के लिए किया जाएगा। वॉयस ऑफ शिवरात्रि का अंतिम चरण 4 मार्च, 2025 को महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सेरी मंच पर सायं 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

उसी दिन इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। विजेता के अलावा बेस्ट स्टेज परफॉर्मर और मोस्ट यूनीक वॉयस के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फाइनल राऊंड के अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक संध्याओं में मंडी जिला से उभरते लोक कलाकारों को भी उचित मंच प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा शिवरात्रि महोत्सव के दौरान होने वाली कल्चरल परेड सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। उप-समिति के सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। बैठक में बीरबल शर्मा, मुरारी शर्मा, खुशहाल सिंह ठाकुर, मनजीत धमीजा, दिनेश कुमार सहित उप-समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *