सुशासन सप्ताह के तहत सदर उपमंडल में विभिन्न पंचायतों में सुनी लोगों की समस्याएं


मंडी, 20 दिसम्बर: सुशासन सप्ताह के अवसर पर ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत आज सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत भवन तरयाम्बली में टाण्डू, मैगल, तरयाम्बली व कटिण्ढी जबकि पंचायत भवन वीर में बाड़ी गुमाणू तथा वीर पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी व समर्थन के माध्यम से सुशासन को बढ़ावा देना है। इन कार्यक्रमों में जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए विशेष शिविर व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।


कार्यक्रम में उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा  स्थानीय लोगों कीे समस्याओं को सुना गया और लगभग दो दर्जन से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पधीयूं में मन्याणा, टिल्ली, कैहनवाल, मान्थला, रंधाड़ा, जनेड़, पधीयूं, मराथू तथा नटनेड़ के लोगों की समस्याओं को सुना गया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी प्रदान की गई।


एसडीएम ने बताया कि 21 दिसम्बर को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत शिवा, सयोग, पंडोह, जागर, घ्राण, नागधार, मझवाड़, भरौण तथा नसलोह के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए पंचायत भवन जागर, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कटौला, कमांद, नवलाय, सेगली, बागी तथा टिहरी के लिए पंचायत भवन कटौला तथा 23 दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्र मंडी के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय सदर मंडी के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्या का समाधान करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *