मनाली।कुल्लू
पुलिस थाना मनाली में पशुओ के प्रति क्रूरता अधिनियम की धारा 11 डी0 1960 व धारा 379,34 IPC के अंतर्गत मोहम्मद रफी निवासी गांव जटेहड़ बिहाल डाकघर कटराईं जिला कुल्लू के व्यान पर मामला दर्ज किया गया है ।
जो मोहम्मद रफी उपरोक्त के व्यान के अनुसार आज दिनांक 29.06.24 को जब यह अपने अस्थाई डेरा सागू नाला जो इसने अपने पशु चराने हेतु लगाया है, में था तो रात समय करीब 1:30 बजे जब यह अपनी गाय भैंसों को देखने डेरे से बाहर निकला तो सड़क के किनारे एक ट्रक न0 HP 65B 0881 खड़ा था तथा उसमें कुछ व्यक्ति गाय व बैलों को रस्सी के बांधकर जबरदस्ती ट्रक में डाल रहे थे, जिसके बारे में इसने स्थानीय लोगों को भी सूचित किया तो वहां स्थानीय लोग भी आये जिन्हें देखकर ट्रक में पशुओं को चढ़ा रहे तीन चार व्यक्ति वहां से भाग गये और ट्रक चालक भी ट्रक लेकर वहां से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे ट्रक सहित लोगों ने काबू किया, जो बाद में आरोपी ट्रक चालक का नाम व पता नरेश कुमार पुत्र श्री दया राम निवासी गांव सुका कून डा0 सेहली त0 कोटली जिला मण्डी मालूम हुआ ।
जो चालक नरेश व इसके साथियों ने इन पशुओं, जिनमें 10 गाय व 01 बैल है को जोर जबरदस्ती व क्रूरता से चोरी करके ट्रक उपरोक्त में डाला है । जिससे इन 11 पशुओं को अनावश्यक पीड़ा व यातना पहुँची है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौका से भागे तीन आरोपियों 1. बृज लाल उर्फ बिट्टू पुत्र श्री मस्त राम निवासी सुका कून डा0 सेहली त0 कोटली जिला मण्डी, 2. सुनील उर्फ ब्रेस्तू पुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव मनयाला, डाकघर सलापड़ जिला मण्डी व 3. कर्मवीर सिंह पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह निवासी गांव कुतबखाड़ी डाकघर झाड़बन जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश तथा आरोपी चालक नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
