आज भुलंग व खोखन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी गई

कुल्लू,20 दिसम्बर: कुल्लू जिला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के चलते आज भुलंग व खोखन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी गई।  इस दौरान मन्नत  कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने गीत, संगीत तथा नुकड़ नाटक द्वारा लोगों को विशेषकर अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, व अल्पसंख्यक समुदाय के किये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने 75950  नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले स्वीकृत किए हैं। जबकि इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत अबतक लगभग 31 हजार महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से स्वीकृत  किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत लगभग चार हजार अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ़ द स्टेट’ का दर्जा प्रदान किया गया है, इस योजना में सरकार ने लगभग उनतालिस करोड़ रूपये के लाभ वितरित किए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत विधवा, बेसहारा व एकल महिलाओं और दिव्यांग माता पिता के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है, इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग  53 करोड़ रूपये व्यय कर लगभग 23000 बच्चे  लाभान्वित होंगे।  कार्यक्रम के दौरान भुलंग पंचायत के उपप्रधान प्रेम ठाकुर, वार्ड पंच नोख राम, महिला मंडल खरोटल की प्रधान रीना, किरणा नेगी,कांता देवी,धर्मा, रोहिणी व खोखन पंचायत की प्रधान टीकम राम वार्ड सदस्य पुरषोत्तम, मीरा देवी व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *