कुल्लू से पराशर के लिए दौड़ेगी एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस



डीडीएम डीके नारंग की देखरेख में हुआ सफल ट्रायल।

पराशर घाटी की आबोहवा बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत।



किरण राही/पधर/ मंडी।



विख्यात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पराशर घाटी की खूबसूरती और आबोहवा बरकरार रखने के लिए अब जल्दी ही इलेक्ट्रिक बस कुल्लू से पराशर के लिए शुरू होगी। जिसके लिए बुधवार को इलेक्ट्रिक बस का सफल ट्रायल निगम के डिप्टी डिविजनल मैनेजर डीके नारंग की अगुवाई में किया गया।

यह बस कुल्लू से भुंतर, टकोली, पनारसा, ज्वालापुर होते हुए पराशर पहुंचेगी। जिसकी समय सारिणी इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। इससे पहले यहां निगम की साधारण बस का ट्रायल किया गया था। पराशर घाटी को इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के साथ साथ यहां की खूबसूरती और आबोहवा के सरंक्षण के लिए अब निगम इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत करने जा रहा है।


कुल्लू से पराशर बस सेवा शुरू होने से देशी विदेशी पर्यटकों को भी यातायात की बेहतर सुविधा यहां उपलब्ध होगी। भविष्य में मंडी से पराशर के लिए भी इलेक्ट्रिक बस की शरुआत निगम करने जा रहा है। इलेक्ट्रिक बस पराशर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने निगम के अधिकारियों सहित चालक और परिचालक का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने पराशर ऋषि मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ साथ आशीर्वाद लिया।

पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने बस के सफल ट्रायल पर क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पराशर घाटी की खूबसूरती से पर्यटक यहां की सैर का आनंद लेते हैं। घाटी को इको टूरिज्म के तहत विकसित करने की उन्होंने सरकार से मांग उठाई। जिससे यहां पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस दौरान निगम के डिप्टी डिविजनल मैनेजर डीके नारंग, इंस्पेक्टर इंद्र सिंह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नरेश कुमार, फोरमैन राजेंद्र पाल, दीप सिंह, ड्राइवर जोगिंदर और कंडक्टर हितेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *