हरड़गलू नलवाड़ मेला में प्लॉट का आवंटन एक सितंबर को


किरण राही /पधर /मंडी।


कुन्नू पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले पशु नलवाड़ मेला हरड़गलू के सफल आयोजन के लिए दुकान प्लॉट का आवंटन एक सितंबर रविवार को होगा। मेला के सफल आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान एवं मेला कमेटी अध्यक्ष पमिंदरा भाटिया ने की।

उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों को अधिक एरिया में दुकान लगानी होगी वह समय पूर्व पंचायत से संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्र के महिला मंडल अपने खेल और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुति को चार सितंबर तक आवेदन दे सकते हैं।

युवक मंडल, खेल टीमें ग्रामीण और ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट के लिए 6 सितंबर तक आवेदन करें। बैठक में मेला के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध के लिए चरचा की गई। पंचायत प्रधान ने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले मेला में सभी लोगों का सहयोग रहेगा।

आठ और नौ सितंबर को दो सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। मेला का शुभारंभ 6 सितंबर को होगा। 10 सितंबर को समापन होगा। 11 सितंबर को छिंज मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत के सभी प्रतिनिधि पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष हरदेव सिंह ठाकुर, नरपत राम ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप कुमार, शिव कुमार, लता देवी, रीता देवी, शीला देवी, अनिल कुमार अरोड़ा, सुरेश कुमार, विक्रांत ठाकुर, नरेश कुमार, हरीश कुमार बनेर, सीता राम, धर्म सिंह, गोपाल कृष्ण ठाकुर, लेख राम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment