पुआड़ गांव की बेटी दीपिका भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट      


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24



तहसील सुजानपुर टीहरा ग्राम पंचायत बीड बगेहड़ा गांव पुआड की दीपिका राणा सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित होकर उसने न केवल अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया बल्कि अपने गांव एवं पूरे क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया है। वह कोलकाता के बेस हॉस्पिटल बैरकपुर में लेफ्टिनेंट के रूप मे सेवाएं देंगी। दीपिका ने दसवीं और जमा दो की पढ़ाई गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से और दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी (ऑनर्स ) नर्सिंग की है। 

दीपिका के पिता सन्तोष कुमार राणा इंजीनियर्स इण्डिया लिमिटेड से सेवानिवृत हैं, जबकि माता जीवन लता राणा गृहिणी हैं। बड़ी बहन सपना राणा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर और भाई अमित राणा एमओपीएनजी में कार्यरत हैं। दीपिका राणा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार को दिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि सफलता केवल इच्छाओं से नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम और लगातार प्रयास से मिलती है।

Leave a Comment