एडिशनल एसपी मंडी सागर चन्द्र भी पहुंचे द्रंग।
भवन की नीलामी रोकी आगामी तिथि होगी जारी ।
किरण राही/पधर( मंडी)।
पुलिस चौकी द्रंग के पुराने भवन की नीलामी रोकने के लिए जनता ने द्रंग में धरना प्रदर्शन कर चौकी के बहाली की मांग की है। टांडू पंचायत के प्रधान सुभम शर्मा की अगुआई में पुलिस चौकी द्रंग में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर उन्होंने जनता को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि हमें नीलामी से कोई लेना देना नही है बल्कि द्रंग में पुलिस चौकी को बहाल किया जाए। कहा कि जब तक यंहा पर पुलिस चौकी की बहाली नही होती तब तक हम सरकार व विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
वही लोगों ने कहा कि पधर से मंडी तक कोइ भी पुलिस चौकी नही है । कहा कि हम रात को डर डर के सोते है कंही कोई चोरी न हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सी चोरियां हुई है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी चोर को नही पकड़ा है। लोगों का कहना है कि इस नीलामी को रोका जाए और पुलिस चौकी की घोषणा की जाए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी सागर चन्द भी लोगों को समझाने के लिए द्रंग पहुंचे लेकिन तब भी लोग नही माने और अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। दोपहर बाद पुलिस को भवन की नीलामी को लेकर कमेटी ने एक तकनीकी खामी पाई गई जिस कारण कमेटी ने नीलामी को रद्द कर दिया।
वही आखिरी में पुलिस प्रसासन को भवन की नीलामी रोकनी पड़ी।
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में तकनीकी खामी रह जाने से कारण बोली आगामी तिथि तक स्थागित की गई है जल्द ही अगली घोषणा की जाएगी।
एडीशनल एसपी मंडी सागर चन्द ने बताया कि नीलामी के लिए लगभग 40 बोलीदाता भाग लेने आये थे। उन्हें आगामी तिथि के लिए अवगत करवाया जाएगा। आज तकनीकी खामी के कारण नीलामी नही हो पाई है।