टांडा मेडिकल कॉलेज में हैं उपचाराधीन
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडियां बिजली बोर्ड सब डिवीजन में कार्यरत एक कर्मचारी को करंट लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग खुंडियां में कार्यरत सहायक लाइनमैन पद पर कार्यरत रामलाल सुपुत्र धर्म चंद जो कि गांव साची तहसील पांगी जिला चंबा का रहने वाला है।
बिजली विभाग खुंडियां के एस डी ओ सुमित ने बताया कि बिजली की तारों व अन्य रखरखाव के लिए काम किया जा रहा था तथा राम लाल तारों की मुरम्मत के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ था।राम लाल खंभे पर अपना संतुलन खो बैठा जिस कारण वो खंभे से नीचे गिर गया। नीचे गिरने के कारण राम लाल को गंभीर चोटें आईं थीं। साथ ही कहा कि राम लाल को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया था पर अब राम लाल ठीक है।