ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित





किरण राही /पधर /मंडी।



उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू के अभिलाष चावला को स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए। अभिलाष चावला वर्तमान में औषधि नियंत्रण विभाग मुख्य कार्यालय बद्दी, जिला सोलन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत हैं।


जिन्हें बीते दिनों मुंबई में आयोजित द्वितीय एनुअल कांग्रेस समारोह में आल इंडिया ड्रग्स कंट्रोल आफिसर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला ने जिला मंडी में सेवाएं देते हुए करसोग क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे निजी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया था। फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक से 22 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जब्त की गई थी।


वहीं मंडी में नशेड़ी युवक द्वारा डाक्टर बनकर अस्पताल की पर्ची पर लिखकर प्रतिबंधित दवा खरीदने का मामला उजागर किया था।  आरोपित युवक से जोनल अस्पताल मंडी की 13 ऐसी पर्चियां मिली थी, जिनमें उसने खुद ही दवा लिखी थी। मंडी निवासी युवक नशे का आदी था।


तीसरा मामला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में नकली डाक्टर द्वारा प्रतिबंधित दवाएं खरीदने का मामला उजागर किया। यहां अब नेरचौक मेडिकल कालेज में दबिश के दौरान 12 पर्चियां मिली थी। पर्चियों पर नाम अलग- अलग युवाओं के नाम थे, जबकि मोबाइल नंबर एक ही था। ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला ने पर्चियां कब्जे में लेकर कालेज प्रशासन को सूचित किया।


उसके बाद जिला सोलन में स्थानांतरण होने पर ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भी अपनी छाप छोड़ी। जिसके चलते ऑल इंडिया ड्रग्स कंट्रोल आफिसर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चावला को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *