विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर मैदान के भीतर लगाई गई दुकानदारी का शहर के होजरी एवं कपड़ा विक्रेताओं ने विरोध किया है विरोध स्वरूप एक मांग पत्र उप मंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा को उनके कार्यालय में जाकर सोपा है व्यापारी वर्ग में सुरेंद्र कुमार शगुन गारमेंट राधे गारमेंट बीएस गारमेंट फ्रेंड गारमेंट ठाकुर गारमेंट सहित कपड़ा व्यापारियों ने उपमंडल अधिकारी को मांग पत्र दिया है ।
व्यापार मंडल सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में तमाम व्यापारी वर्ण ने उपमंडल अधिकारी से आग्रह किया है कि सुजानपुर मैदान के भीतर किसी भी तरह की दुकानदारी करने के लिए परमिशन न दी जाए उन्होंने कहा कि वर्तमान में मैदान के भीतर दो बड़े पंडाल कपड़ा होजरी एवं रेडीमेड गारमेंट के बिक्री के लिए लगाए गए हैं ।
जो सही बात नहीं है यह पंडाल यहां चार से पांच महीने तक लगे रहते हैं और सरकार का उपक्रम के नाम पर पंजाब राज्य की होजरी को यहां पर बेचा जाता है उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी उपक्रम अगर यहां पर लगता है तो उसका विरोध नहीं है लेकिन जिस तरह से सरकार के नाम पर यहां पर पंजाब राज्य की होजरी गारमेंट्स कपड़ा इत्यादि बेचा जा रहा है ।
उसका तमाम व्यापारी विरोध कर रहे हैं तमाम व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि मैदान के भीतर किसी भी तरह की दुकानदारी ना लगे इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए इसके साथ-साथ व्यापारी वर्ग ने कहा कि जल्द से जल्द यह दुकानदारी यहां से हटाए जाएं ताकि शहर में जो वर्षों पुराने व्यापारी यहां पर कार्य कर रहे हैं ।
सरकार से जिन्होंने माल बिक्री के लिए जीएसटी नंबर तक ले रखे हैं टैक्स अदायगी करते हैं वह अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें व्यापारी वर्ग ने कहा कि उपमंडल अधिकारी इस विषय पर तुरंत कार्रवाई करें एसी गुहार लगाई है ।
संबंधित विषय पर उपमंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि एक महीने की अनुमति इन दुकानदारों को पहले ही दे दी जा चुकी है अगर यह सरकार के उपक्रम के अलावा अन्य राज्यों का माल बिक्री यहां पर कर रहे हैं इसका निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई होगी।