संवाददाता शुभम ठाकुर बिलासपुर
बिलासपुर के डियारा सेक्टर स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया l
जिसमें विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना और यज्ञ का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों और व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया
भगवान विश्वकर्मा की आराधना की। इस संदर्भ मेंआयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
बिलासपुर में विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस उत्सव में शहर के कामगारों और व्यापारियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी l
मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला।
जिला बिलासपुर के अन्य क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई और कुछ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समारोह को सफल बनाने में पुजारी ओम प्रकाश शर्मा , राजपाल दबडा कश्मीर सिंह राजकुमार राजी विपिन कुंदी रितेश मेहता अनीश ठाकुर रिंपी शूद चंद्रशेखर हांडा विवेक कुमार गोल्डी टेसू आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया l

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.