जिला शिमला में व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस – अनुपम कश्यप     उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष जिला शिमला में स्वतंत्रता दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा। इस दिशा में जिला के सभी 412 ग्राम पंचायत और सभी शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय और नगर निगम शिमला के सभी वार्ड में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।


उपायुक्त आज यहाँ बचत भवन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण और चिल्ड्रन ऑफ स्टेट पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी (बॉयज एंड गर्ल्स), स्काउट एंड गाइड के साथ-साथ पुलिस व होमगार्ड बैंड भी मार्च पास्ट में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2025 समारोह को लेकर पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ वीरता पुरस्कार से सम्मानित सेना के जवानों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत गुब्बारे भी छोड़े जायेंगे।उन्होंने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। उन्होंने सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की संस्कृति पर आधारित हो ताकि स्वतंत्रता दिवस की मूल भावना से सभी जुड़ सकें।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न कॉलेज, सरकारी व निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित इस दिवस को धूमधाम से मनाया जाए।


उन्होंने शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व देश भक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता करवाए, जिसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को गेयटी थिएटर के बाहर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर के लिए दो श्रेणियों में ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए जिसके विजेताओं को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम से सम्मानित किया जायेगा।


अनुपम कश्यप ने सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गाँधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, उपमंडलाधिकारी (ना.) शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य, सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading