घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय घुमारवीं में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। इसमें कुल 63 स्वयंसेवकों ने तत्परता से भाग लिया। इस शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण के निर्देशानुसार प्रातः नौ बजे एनएसएस गीत के साथ किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर को साफ कर एनएसएस वाटिका एवं प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इसमें मुसम्मी,माल्टा, अनार,अमरूद, सेब,आड़ू, कटहल, ड्रैगन फल और चीकू सहित कुल मिलाकर 63 फलदार पौधे रोपे गए।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण तथा वरिष्ठ आचार्य डाॅ.सुरेश शर्मा नें भी पौधारोपण किया। तत्पश्चात मध्याह्न भोजन करनें के बाद सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारियों प्रो.रमेश कालिया व प्रो. पूजा का विशेष योगदान रहा।