विधानसभा में उठा बद्दी में ह**त्या का मामला ,पुलिस ने किए 11 युवक गिरफ़्तार


सोलन

बद्दी में दो दिन पहले हैवानियत का नंगा नाच की खबर अब विधानसभा तक पहुँच गई है बीजेपी द्वारा विधानसभा का वॉक आउट किया गया और नेता प्रतिपक्ष द्वारा कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया गया नेता प्रतिपक्ष ने बद्दी में हुए ह*त्या कांड पर सरकार को घेरा और सरकार की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाये।


उन्होंने कहा की पुलिस बूथ साथ में होने के बावजूद बद्दी में सारे आम 14 युवकों ने चार लोगो को डंडों से पीटा जिसमे एक युवक की मौक़े पर ही मौ**त हो गई और दूसरा पीजीआई में भर्ती है हालाँकि बद्दी एसपी इल्मा अफ़रोज़ ने ख़ुद घायल को पीजीआई पहुँचाया और ह*त्या के मामले में बद्दी पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया है लेकिन नेता प्रतिपक्ष द्वारा विधानसभा के बाहर बद्दी के ह*त्या का मामला उठाना कहीं ना कहीं बद्दी पुलिस पर सवालिया निशान उठ गये है ।


-#बद्दी पुलिस ने हत्या के दूसरे दिन 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था और उसके अगले दिन 8 और आरोपी गिरफ़्तार कर लिए गये है  एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने बताया की घटना के बाद वह अपनी गाड़ी में ख़ुद घायल को लेकर पीजीआई पहुँचाया है और घटना के दो दिन बाद ही मामले में 11 आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है एसपी ने बताया की दोनों पक्षों में गाँजा बेचने के लेने देन को लेकर विवाद बढ़ा था और चंद पैसों के लिए बेरहमी से हत्या कर दी गई उन्होंने कहा की पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है और क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की ज़िम्मेवारी है ।

Leave a Comment